top of page

कुछ पाना अभी बाकी है

Updated: May 10

कुछ खोया सा लगता नहीं, पर पाना अभी बाकी है,

दिल लगता नहीं बिन उसके, बस दिल उससे लगाना बाकी है।

कह दूं तुम्हें? और कहकर सर-ए-आम कर दूं,

तू रख हाथ मेरी शायरी पर, मैं तुझको अपने नाम कर दूं।"


कुछ पाना अभी बाकी है | कविता

 
 
 

Comments


  • instagram
  • facebook
  • PngItem_1666384

FOLLOW US

©2025  The Poets Weed

bottom of page